Square Graphic का main motive उन लोगो को ग्राफ़िक डिजाईन सिखाना हें जो इंग्लिश भाषा से कतराते हेंयहाँ आप सभी को ग्राफ़िक डिजाईन हिंदी भाषा में सिखाया जाएगा
हम आपको ग्राफ़िक डिजाईन Basic Level से लेकर Advance Level तक सिखाएगे यहाँ हम आपको ग्राफ़िक डिजाईन के सात सात उसके सात यूज़ होने वाले सॉफ्टवेर भी जेसे Corel Draw, Photoshop, Illustrator सिखाएगे तो इन सभी को सिखने के लिये आप सभी इस ब्लॉग पर बनें रहिये

Popular post

Sunday 25 November 2018

Line graphic design में किन 6 महत्वपूर्ण जगह प्रयोग होती है।

line” ग्राफिक डिजाइन  का पहला एलिमेंट (“line” is the first element of graphic design)

 Graphic design 2 शब्दों से मिलकर बना है ग्राफिक प्लस डिजाइन। यहां हम ग्राफिक के एलिमेंट के बारे में बात करते हैं जिसमें लाइन (line) ग्राफिक डिजाइन का पहला और महत्वपूर्ण एलिमेंट है।

लाइन (Line)

Line कम से कम 2 पॉइंट के आपस में मिलाने से बनती है।

लाइन के प्रकार (Types of line)

सीधी लाइन, curved लाइन या घुमावदार लाइन, dashed line या बिंदुओं वाली लाइन, thin या पतली लाइन, thick  या मोटी लाइन।
Types of line, line ke parkar
Tyoes of line

ग्राफ़िक डिज़ाइन में लाइन का यूज़

आओ दोस्तों अब हम ग्राफिक डिजाइन में लाइन के यूज के बारे में बात करते हैं और देखते हैं कि लाइन एक ग्राफिक डिजाइन क्या क्या भूमिका निभाती है
1.  लाइन दो ग्राफिक्स में भिन्नंता दिखाने के लिए काम में लाई जाती है।आपने न्यूज़पेपर में देखा ही होगा की लाइन किस तरह ग्राफ़िक को अलग करता हैं
newspaper, line importance in graphic
newspaper


2. लाइन किसी वर्ल्ड को महत्वपूर्ण दिखाने के काम आती है। जैसे अंडरलाइन किसी वर्ड को मत्वपूर्ण बनाने के काम आती हैं।
3. लाइन बॉर्डर बनाने की भी काम आती है।
border, line makes border
line make border

4. लाइन texture बनाने में भी काम आती है।
decorative line
line makes texture

5 .लाइन डेकोरेशन के भी काम आती है ।
texture
decorative line

6. वर्गीकरण दिखाने के लिए लाइन का उपयोग किया जाता है। लाइन इंफोग्राफिक में भी काम आती है। इंफोग्राफिक मतलब इंफॉर्मेशन ग्राफिक्स।
infographics
infographics

दोस्तों अगर आप भी ग्राफिक डिजाइन में लाइन की importance को खुद ही यूज करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आप स्वयं लाइन के द्वारा बनाई गई कुछ ग्राफिक्स को बनाएं जिसमें लाइन को इन 6 type में यूज़ किया गया हो।

 Vector और raster मैं क्या अंतर होता है?

 ग्राफिक डिजाइन क्या है? What is Graphic design?

 



 


No comments:

Post a Comment