Square Graphic का main motive उन लोगो को ग्राफ़िक डिजाईन सिखाना हें जो इंग्लिश भाषा से कतराते हेंयहाँ आप सभी को ग्राफ़िक डिजाईन हिंदी भाषा में सिखाया जाएगा
हम आपको ग्राफ़िक डिजाईन Basic Level से लेकर Advance Level तक सिखाएगे यहाँ हम आपको ग्राफ़िक डिजाईन के सात सात उसके सात यूज़ होने वाले सॉफ्टवेर भी जेसे Corel Draw, Photoshop, Illustrator सिखाएगे तो इन सभी को सिखने के लिये आप सभी इस ब्लॉग पर बनें रहिये

Popular post

Wednesday, 21 November 2018

What is graphic design? ग्राफिक डिजाइन क्या है?

ग्राफिक डिजाइन क्या है? What is Graphic design?

What is Graphic design, graphic design kya h
Graphic design

 

Graphic design को visual communication भी कहा जाता है। अर्थात अपने idea को graphic element जैसे line, shape, typography, colour, foam, image   को यूज करके कुछ  rules follow करके दिखाना है इन
 rules को प्रिंसिपल ऑफ ग्राफिक्स भी कहां जाता है।

ग्राफिक डिजाइन का यूज कहां कहां होता है? Where is use graphic design?

Where is use graphic design, graphic design kha kha use hota he
use of graphic design

 

Graphic design बहुत ही जगह यूज होती है। जैसे छोटी सी छोटी चीज किसी टॉफी का रैपर से लेकर बड़े से बड़े बैनर पर भी इसका यूज होता है। अर्थात ग्राफिक डिजाइन बहुत ही फील्ड में यूज होता है। जिसमें कुछ के उदाहरण देना चाहता हूं जैसे लोगो बनाना, पैकेजिंग, t-shirt designing, विभिन्न प्रकार की printing जैसे लेटरहेड, विजिटिंग कार्ड, online services जैसे बैनर मेकिंग वेबसाइट बनाना आदि।



आप ग्राफिक डिजाइनर कैसे बन सकते हैं? How you become graphic designer?

How you become graphic designer?
grapic design banna

 

दोस्तों graphic designer बनना कोई सॉफ्टवेयर सीखना या उसके टूल्स सीखना नहीं है। आजकल ज्यादातर कंपनी और इंस्टीट्यूट ग्राफिक डिजाइन के बदले सिर्फ कुछ सॉफ्टवेयर जैसे फोटोशॉप कोरल ड्रा आदि के टूल्स सिखाती है। जबकि यह ग्राफिक डिजाइन नहीं है। इसके लिए creative mind का होना बहुत जरूरी है।  ग्राफिक डिजाइनर एक प्रॉब्लम सॉल्वर होता है।
How you become graphic designer, aap graphic designer kase ban sakte he
creativeness

 सॉफ्टवेयर के टूल्स सिर्फ इसे करने में उसकी मदद करते हैं। तो हमें ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए  उन कंपनियों से बचना चाहिए जो सिर्फ सॉफ्टवेयर के टूल सिखाती हैं। और  उन इंस्टीट्यूट और कंपनी में जाना चाहिए जो माइंड को क्रिएटिव बनाने में हमारी मदद करते हैं।

2 comments: